जम्मू-कश्मीर में जम्मू मंडल आयुक्त रमेश कुमार और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने आज श्री अमरनाथजी यात्रा-2024 की तैयारियों की समीक्षा के लिए यात्री निवास भगवती नगर का दौरा किया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मंडल आयुक्त को विभिन्न विभागों द्वारा चल रहे कार्यों की स्थिति से अवगत कराया गया। इन कार्यों में प्रवेश द्वार को नया स्वरूप देने, सड़कों के पुनर्निर्माण, पार्किंग स्थल को समतल करने, शौचालयों के नवीनीकरण, एसी और पंखों की मरम्मत, लाइटें लगाना, फ्लड लाइट शामिल हैं। यह कार्य यात्री निवास को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने के लिए किये जा रहे हैं।