मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 24, 2024 10:53 पूर्वाह्न | Amarnath Yatra- Jammu

printer

अमरनाथ गुफा की तीर्थयात्रा के लिए जम्‍मू के आधार शिविर से दो हजार 907 तीर्थयात्रियों का एक और जत्‍था कश्‍मीर घाटी के लिए रवाना

 

 

 

अमरनाथ गुफा की तीर्थयात्रा के लिए जम्‍मू के भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से दो हजार 907 तीर्थयात्रियों का एक और जत्‍था कश्‍मीर घाटी के लिए रवाना हुआ। आज सुबह 103 वाहनों के काफिले में तीर्थयात्री आधार शिविर से रवाना हुए।

 

 इस जत्थे में दो हजार 194 पुरुष, 598 महिलाएं, 11 बच्चे, 91 साधु और 13 साध्वी शामिल हैं। इनमें से एक हजार एक सौ 34 तीर्थयात्री तड़के बालटल आधार-शिविर और एक हजार 773 तीर्थयात्री पहलगाम आधार-शिविर के लिए रवाना हुए, जहां से वे पवित्र गुफा की आगे की यात्रा करेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला