अमरनाथ की हिम शिवलिंग गुफा का दर्शन करने के लिए दो हजार चार सौ 84 तीर्थ यात्रियों का एक और जत्था कश्मीर घाटी के लिए जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से रवाना हुआ। तीर्थ यात्रियों का यह जत्था आज सुबह आधार शिविर से 91 घुडसवार वाहनों में रवाना हुआ। इनमें से सात सौ 70 तीर्थयात्री बालतल आधार शिविर और एक हजार सात 14 तीर्थयात्री पहलगांम आधार शिविर के लिए रवाना हुए।
Site Admin | जुलाई 23, 2024 10:14 पूर्वाह्न
अमरनाथ की हिम शिवलिंग गुफा का दर्शन करने के लिए दो हजार चार सौ 84 तीर्थ यात्रियों का एक और जत्था जम्मू के आधार शिविर से रवाना
