अभिषेक शर्मा टी-ट्वेंटी फॉर्मेट के नंबर-एक बल्लेबाज बन गए हैं। आज जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग में टैविस हेड को पछाड़ते हुए अभिषेक ने शीर्ष स्थान हासिल किया। मैनचेस्टर टेस्ट में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाली रवींद्र जडेजा विश्व के शीर्ष टेस्ट ऑलराउंडर तो बने ही हुए हैं साथ ही बल्लेबाजी रैंकिंग में पांच पायदान चढ़कर 29वें स्थान पर और गेंदबाजी रैंकिंग में एक स्थान ऊपर चढ़कर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
वाशिंगटन सुंदर भी ऑलराउंडर्स की सूची में भी आठ पायदान ऊपर चढ़कर संयुक्त रूप से 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टेस्ट बल्लेबाजों में ऋषभ पंत सातवें, यशस्वी जायसवाल आठवें और शुभमन गिल नौवें स्थान पर हैं।
जो रूट टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में 904 रेटिंग के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं।