मई 11, 2024 1:03 अपराह्न

printer

अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता का अर्थ अलगाववाद के समर्थन की आजादी नहीं- डॉ. एस. जयशंकर

विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा है कि अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता का अर्थ अलगाववाद के समर्थन की आजादी नहीं है। कनाडा में अलगाववादी घटनाओं की ओर संकेत करते हुए उन्‍होंने कहा कि अलगाववाद और हिंसा का खुले तौर पर समर्थन करने वाले चरमपंथी तत्‍वों को कनाडा की राजनीति में संरक्षण प्राप्‍त है। कल एक समाचार एजेंसी से बातचीत में डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि कनाडा की राजनीति में ऐसी कुछ चर्चित हस्तियां हैं जो अलगाववाद और चरमपंथियों को बढावा दे रही हैं। उन्‍होंने कहा कि इस मुद्दे को उठाए जाने पर कनाडा सरकार इसे अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता का नाम दे रही है।

डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि हर देश अपने पडोसी के साथ अच्‍छे संबंध चाहता है, लेकिन इन दिनों चीन के साथ भारत के संबंध सामान्य नहीं हैं। क्‍योंकि सीमा पर शांति में खलल पडी है। उन्‍होंने कहा कि भारत इस मुद्दे पर चीन के साथ लगातार बात कर रहा है और संबंध को सामान्‍य बनाने के लिए दोनों देशों को मिलकर इस मुद्दे का समाधान करना होगा।