मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 18, 2025 5:45 अपराह्न

printer

अभिनेता टेरेंस स्टैम्प का निधन

सुपरमैन की शुरुआती फिल्मों में जनरल ज़ॉड सहित कई खलनायकों की जटिल भूमिकाएँ निभाने वाले ब्रिटेन के अभिनेता टेरेंस स्टैम्प का निधन हो गया है। वह 87 वर्ष के थे। परिवार के सूत्रों ने बताया कि इस अनुभवी अभिनेता का कल निधन हो गया। ऑस्कर के लिए नामित इस अभिनेता ने छह दशकों के अपने करियर में द एडवेंचर्स ऑफ़ प्रिसिला, क्वीन ऑफ़ द डेजर्ट, फार फ्रॉम द मैडिंग क्राउड और वाल्किरी जैसी फिल्मों में अभिनय किया। स्टैम्प की सुपरमैन सह-कलाकार सारा डगलस ने उन्हें बेहद खूबसूरत और प्रतिभाशाली बताया है।