सुपरमैन की शुरुआती फिल्मों में जनरल ज़ॉड सहित कई खलनायकों की जटिल भूमिकाएँ निभाने वाले ब्रिटेन के अभिनेता टेरेंस स्टैम्प का निधन हो गया है। वह 87 वर्ष के थे। परिवार के सूत्रों ने बताया कि इस अनुभवी अभिनेता का कल निधन हो गया। ऑस्कर के लिए नामित इस अभिनेता ने छह दशकों के अपने करियर में द एडवेंचर्स ऑफ़ प्रिसिला, क्वीन ऑफ़ द डेजर्ट, फार फ्रॉम द मैडिंग क्राउड और वाल्किरी जैसी फिल्मों में अभिनय किया। स्टैम्प की सुपरमैन सह-कलाकार सारा डगलस ने उन्हें बेहद खूबसूरत और प्रतिभाशाली बताया है।
Site Admin | अगस्त 18, 2025 5:45 अपराह्न
अभिनेता टेरेंस स्टैम्प का निधन
