मुक्केबाजी में, भारत के अभिनाश जामवाल ने ब्राजील में 2025 विश्व मुक्केबाजी कप में पुरुषों के 65 किलो भार वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जामवाल ने कल रात इटली के जियानलुइगी मालांगा को पांच-शून्य से हरा दिया। आज फाइनल में जामवाल का सामना ब्राजील के यूरी रीस से होगा।
इस बीच, 70 किलो भार वर्ग में भारत के हितेश और इंग्लैंड के ओडेल कामारा के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हितेश ने बृहस्पतिवार को सेमीफाइनल में फ्रांस के माकन ट्राओरे पर पांच-शून्य से शानदार जीत दर्ज की थी। इससे पहले, मनीष राठौर ने 55 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।