अब अग्रिम रेल टिकट 120 की बजाए 60 दिन पहले ही ली जा सकेगी। यह बदलाव पहली नवंबर से लागू होगा। हालांकि, इस महीने की 31 तारीख़ तक चार महीने बाद तक की टिकट ली जा सकेगी। ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस के मामले में कोई परिवर्तन नहीं होगा क्योंकि इन रेलगाड़ियों की अग्रिम आरक्षण अवधि पहले से ही कम है। विदेशी पर्यटकों के लिए अग्रिम आरक्षण की समय-सीमा 365 दिन बनी रहेगी।
Site Admin | अक्टूबर 18, 2024 11:52 पूर्वाह्न
अब 120 की बजाए 60 दिन पहले ही ली जा सकेगी अग्रिम रेल टिकट
