मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 24, 2024 8:13 पूर्वाह्न

printer

अब सभी मेडिकल दीक्षांत समारोह के बदल जाएंगे ड्रेस कोड, सरकार ने दिए आदेश

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण ने केंद्र सरकार के सभी सरकारी अस्पतालों और चिकित्‍सा संस्‍थानों को दीक्षांत समारोह के लिए नया ड्रेस कोड तैयार करने को कहा है। मंत्रालय ने इस संबंध में केंद्र सरकार के सभी अस्‍पतालों और चिकित्‍सा शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों को पत्र लिखा है। मंत्रालय ने कहा है कि यह परिवर्तन औपनिवेशिक विरासत को छोड़ने और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को अपनाने की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम है। पत्र में कहा गया है कि विभिन्‍न संस्‍थान दीक्षांत समारोह के दौरान काले वस्‍त्र और टोपी का उपयोग करते हैं और यह परंपरा यूरोप में मध्‍य युग में शुरू हुई थी। मंत्रालय ने संस्‍थानों को निर्देश दिया है कि वे राज्‍य की स्‍थानीय परंपराओं के आधार पर संबंधित संस्‍थान के लिए उचित भारतीय ड्रेस कोड तैयार करें।