राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या मामले की निंदा करते हुए कहा कि महिलाओं के अब भी दहेज की कुप्रथा की बलि चढ़ना बहुत निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि भारत में दहेज के खिलाफ बहुत कड़ा कानून है और दहेज निषेध अधिनियम के अंतर्गत कड़े प्रावधान भी हैं, इसके बावजूद ये कुप्रथाएँ सामने आ रही हैं।
आयोग की अध्यक्ष ने चिंता व्यक्त की कि ये कुप्रथाएँ अब एक नया रूप ले चुकी हैं और यह गंभीर चिंता का विषय है। श्रीमती रहाटकर ने बताया कि आयोग ने मामले का संज्ञान लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक से मामले की शीघ्र जाँच करने को कहा है।