उत्तराखंड में चारधाम यात्रा सुचारु रूप से जारी है। अब तक 33 लाख 60 हजार से अधिक श्रद्धालु चार धाम के साथ ही हेमकुंड साहिब के दर्शन कर चुके हैं। 11 लाख से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ और 9 लाख से अधिक श्रद्धालु बदरीनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं।
वहीं, उत्तरकाशी के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी 11 लाख से अधिक श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर चुके हैं। केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। 31 जुलाई को केदार घाटी में भारी बारिश के कारण पैदल मार्ग विभिन्न पड़ावों पर क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद करीब 10 से 15 दिन तक पैदल मार्ग बंद रहा। हालांकि मार्ग की मरम्मत होने के बाद पैदल यात्रा को फिर से शुरू कर दिया गया है।