मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 19, 2025 9:04 पूर्वाह्न

printer

अब तक 32 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने किये चारों धामों के दर्शन

प्रदेश में चार धाम यात्रा अपने चरम पर है। अब तक करीब 32 लाख तीर्थयात्री चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। वहीं, रुद्रप्रयाग स्थित कार्तिकेय स्वामी मंदिर और उत्तरकाशी स्थित जगन्नाथ मंदिर के साथ ही अन्य मंदिरों में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल कार्तिकेय स्वामी मंदिर में करीब चार लाख तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए थे, जबकि इस बार जून मध्य तक यह संख्या 10 लाख को पार कर गई है।