जम्मू कश्मीर में अब तक 3.42 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने श्रीअमरनाथ यात्रा के दौरान पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर लिए हैं। जम्मू में भगवती नगर यात्री निवास शिविर से आज 3.5 हजार श्रद्धालुओं का एक और जत्था कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ। आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता ने बताया है कि पिछले 21 दिन में 3.42 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर लिए हैं। इस वर्ष यात्रा के लिए अनुमानित 3.50 लाख तीर्थयात्रियों का आंकडा आज ही पार हो सकता है। यात्रा सम्पन्न होने में अब भी 17 दिन बचे हैं।
इस बीच, यात्रा सुचारू और शांतिपूर्ण जारी है।