अब ऑनलाइन मिलेंगे हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के उत्पाद, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत हिम ईरा ई कॉमर्स प्लेटफार्म करेंगे लांच।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने सरकारी निवास ओक ओवर में हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा शुरू की जा रही हिम ईरा ई कॉमर्स प्लेटफार्म और हिम ईरा फूड वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी शामिल होंगे।इस प्लेटफॉर्म से 3 लाख 50 हजार महिलाएं अपने उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन बेच सकेंगी।हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण उत्पादों को बढ़ावा देने और महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार यह महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लॉन्च होने से प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों या सेल्फ हेल्प ग्रुप(SHG) को एक मंच मिल पाएगा, जिससे वह आसानी से अपने उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन माध्यम से बेच पाएंगी।
इसके बाद मुख्यमंत्री आज शिमला के रोहड़ू के दलगांव में में चल रहे भूँडा महायज्ञ में शिरकत करने के लिए रवाना होंगे।