मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 5, 2025 7:39 अपराह्न

printer

अबू धाबी के दुबई प्रदर्शनी केंद्र में कल एआई एवरीथिंग ग्लोबल सम्‍मेलन शुरू

अबू धाबी के दुबई प्रदर्शनी केंद्र में कल एआई एवरीथिंग ग्लोबल सम्‍मेलन शुरू हुआ। इसमें एआई विशेषज्ञों ने आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस-एजीआई के जिम्मेदार और नैतिक विकास के लिए व्यापक नियामक ढांचे की स्थापना को महत्वपूर्ण बताया। इस कार्यक्रम का आयोजन दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ने जीआईटीईएक्स ग्लोबल के सहयोग से किया और इसमें एआई से जुडे विश्‍व के जाने माने उद्योगपति और पेशेवर शामिल हुये। इसका उद्देश्‍य एआई प्रौद्योगिकियों की परिवर्तनकारी क्षमता का पता लगाना है। इसमें पच्चीस भारतीय कंपनियां भी भाग ले रही हैं। संयुक्‍त अरब अमीरात के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल इकोनॉमी और रिमोट वर्क एप्लिकेशंस राज्य मंत्री उमर सुल्तान अल ओलमा ने संयुक्‍त अरब अमीरात के सामाजिक-आर्थिक विकास में एआई की महत्वपूर्ण भूमिका पर विचार व्‍यक्‍त किये।