नवम्बर 3, 2025 9:10 अपराह्न

printer

अबू धाबी अंतर्राष्ट्रीय पेट्रोलियम प्रदर्शनी और सम्मेलन आज से शुरू हुआ

अबू धाबी अंतर्राष्ट्रीय पेट्रोलियम प्रदर्शनी और सम्मेलन आज से शुरू हुआ। अबू धाबी राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित इस सम्‍मेलन में एक सौ 72 देशों के दो लाख से अधिक प्रतिभागियों ने भाग ले रहे हैं। 6 नवंबर तक चलने वाला यह कार्यक्रम दुनिया का सबसे बड़ा ऊर्जा सम्मेलन है। यह संपूर्ण मूल्य श्रृंखला में सुगमता और कार्बन-मुक्ति रणनीतियों पर केंद्रित है।

भारत ने इस वर्ष अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज कराई है। यह वैश्विक ऊर्जा परिवर्तन में उसकी बढ़ती भूमिका को दर्शाता है। भारत मंडप में नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल समाधानों और निम्न-कार्बन प्रौद्योगिकियों में अपनी प्रगति प्रदर्शित करने वाली 150 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं। प्रमुख प्रतिभागियों में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड शामिल हैं।