जनवरी 26, 2025 5:00 अपराह्न

printer

अबूधाबी और दुबई स्थित भारतीय दूतावासों में मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

संयुक्‍त अरब अमीरात में अबूधाबी और दुबई स्थित भारतीय दूतावासों में भी आज 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। अबूधाबी में भारतीय राजदूत संजय सुधीर ने, जबकि दुबई में महावाणिज्‍य दूत सतीश कुमार सिवन ने ध्‍वज फहराया। इस अवसर पर बड़ी संख्‍या में भारतीय समुदाय के लोग उपस्थित थे।

श्री सुधीर ने कहा कि अमीरात के साथ भारत के संबंध लगातार प्रगाढ हो रहे हैं। उन्‍होंने पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अमीरात की तीन यात्राओं और अमीरात के युवराज शेख-खालिद-बिन-मुहम्‍मद-अल-नाहयान की भारत यात्रा को महत्‍वपूर्ण बताया।

महावाणिज्‍य दूत सिवन ने कहा कि अमीरात के विकास में भारतवंशियों का योगदान महत्‍वपूर्ण रहा है।