अफ्रीकी संघ, यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र के नेताओं की बैठक न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में हुई। बैठक में मौजूदा चुनौतियों के समाधान के लिए बहुपक्षवाद को समर्थन देने पर बल दिया गया तथा अंतर्राष्ट्रीय कानूनों और मानवाधिकार उल्लंघन की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गयी। बैठक में शामिल नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र प्रावधानों के अनुपालन पर जोर दिया।
तीनों संगठनों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के अगले सत्र के अवसर पर 2026 में फिर बैठक आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की।