मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 16, 2025 11:03 पूर्वाह्न

printer

अफ्रीका महाद्वीप की 22 मिस ​​वर्ल्ड प्रतियोगियों ने तेलंगाना के भूदान पोचमपल्ली में पर्यटन पार्क का दौरा किया

अफ्रीका महाद्वीप की 22 मिस ​​वर्ल्ड प्रतियोगियों ने कल शाम तेलंगाना के भूदान पोचमपल्ली में पर्यटन पार्क का दौरा किया। उन्होंने विश्व प्रसिद्ध इक्कत हथकरघा और क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अवलोकन किया।

 

 

पोचमपल्ली के इक्कत को 2004 में जीआई टैग दिया गया था और 2021 में गाँव को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गाँवों में से एक के रूप में मान्यता दी गई थी। इस कार्यक्रम में, कैरिबियन और अमरीकी क्षेत्रों की प्रतिनिधि 35 मिस वर्ल्ड प्रतियोगियों ने तेलंगाना के यादगिरिगुट्टा मंदिर में दर्शन किए।