अफ्रीका पर भारत-अमरीका वार्ता का दूसरा दौर आज वाशिंगटन में हो रहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दो दिवसीय भारत-अमेरिका वार्ता का उद्देश्य विचारों और दृष्टिकोणों को साझा करना तथा अफ्रीका में एक साथ काम करने के लिए संस्थागत, तकनीकी और द्विपक्षीय तालमेल विकसित करने के तरीकों का पता लगाना है। इसका लक्ष्य अफ्रीकी प्राथमिकताओं के अनुरूप भारत और अमरीका की ताकत का लाभ उठाते हुए अफ्रीका में विकासात्मक परियोजनाओं और सहयोग के कार्यक्रमों की पहचान करना भी है। मंत्रालय ने कहा कि भारत की अध्यक्षता के दौरान अफ्रीकी संघ को जी20 के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल करने के बाद भारत और अमेरिका के बीच अफ्रीका पर इस तरह की यह पहली बातचीत है।