अक्टूबर 31, 2025 9:38 अपराह्न

printer

अफ़ग़ानिस्‍तान सैन्य विश्लेषकों का दावा है कि इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन के प्रशिक्षण केंद्र पाकिस्तान में चल रहे हैं

अफ़ग़ानिस्‍तान सैन्य विश्लेषकों का दावा है कि इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन के प्रशिक्षण केंद्र पाकिस्तान में चल रहे हैं। अफ़ग़ान मीडिया के अनुसार पाकिस्तान के बार-बार इनकार के बावजूद आईएसआईएस-खोरासन अभी भी वहाँ सुरक्षित पनाहगाह और नेटवर्क बनाए हुए है।

 

सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि आईएसआईएस-खोरासन का एक वरिष्ठ सदस्य नुसरत हाल ही में पेशावर में मारा गया। इससे पाकिस्तान में इस समूह की मौजूदगी को लेकर चिंताएं फिर से बढ़ गई हैं। माना जाता है कि नुसरत ने 2022 और 2023 के दौरान काबुल में हमलों की योजना बनाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी और पाकिस्तान में समूह के केंद्र का नेतृत्व किया था।

 

वहीं, अफ़ग़ान अधिकारियों ने एक आईएसआईएस आतंकवादी सईदुल्लाह को गिरफ्तार किया है। उसने अफ़ग़ानिस्तान में प्रवेश करने से पहले पाकिस्तान के क्वेटा क्षेत्र में प्रशिक्षण लिया था।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला