मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 29, 2025 5:42 अपराह्न

printer

अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने काबुल में पाकिस्तान के राजदूत को किया तलब

अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने काबुल में पाकिस्तान के राजदूत को तलब कर तालिबान अधिकारियों द्वारा नांगरहार और खोस्त प्रांतों में पाकिस्तानी सैन्य हमलों के ख़िलाफ़ औपचारिक विरोध दर्ज कराया। स्थानीय मीडिया ने बताया कि अफ़ग़ान अधिकारियों ने रात भर हुए इन हमलों की कड़ी निंदा की, जिनमें तीन लोगों की जान चली गई और सात अन्य घायल हो गए। स्थानीय निवासियों ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वह  जानबूझकर नागरिकों के घरों पर ड्रोन हमले कर रहा है। अफ़ग़ान विदेश मंत्रालय ने अपने विरोध पत्र में पाकिस्तान की कार्रवाई को अफ़ग़ान हवाई क्षेत्र का उल्लंघन और डूरंड रेखा के पास नागरिक इलाकों पर बमबारी को अफ़ग़ानिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता का खुला उल्लंघन और एक भड़काऊ कार्रवाई बताया। पाकिस्तान ने पहले भी खोस्त, पक्तिया और पक्तिका प्रांतों में इसी तरह के ड्रोन हमले किए हैं, जिनमें महिलाओं और बच्चों सहित कई नागरिक हताहत हुए हैं।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला