पाकिस्तान के साथ हालिया सीमा झड़पों के बाद अफ़ग़ानिस्तान के तालिबान प्रशासन ने आज कुनार नदी पर बाँध निर्माण शुरू करने की योजना की घोषणा की है।
यह पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में बहने वाला एक प्रमुख जलमार्ग है। अफ़ग़ानिस्तान के इस कदम से पाकिस्तान में जल प्रवाह बाधित होने की आशंका है।
अफ़ग़ानिस्तान के सूचना और संस्कृति उप-प्रकाशन मंत्री, मुहाजेर फ़राही ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह आदेश तालिबान के सर्वोच्च नेता हिबतुल्लाह अखुंदज़ादा ने दिया है और इस परियोजना को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है।