अक्टूबर 10, 2025 10:31 पूर्वाह्न

printer

अफ़ग़ानिस्तान के अंतरिम विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी एक सप्ताह की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे

अफ़ग़ानिस्तान के अंतरिम विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी एक सप्ताह की यात्रा पर कल नई दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि मुत्ताकी को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समिति से नई दिल्ली की यात्रा के लिए विशेष छूट दी गई है। मुत्ताकी 16 अक्टूबर तक भारत यात्रा पर रहेंगे। अगस्त 2021 में तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद किसी शीर्ष अफगान राजनयिक की यह पहली यात्रा है।

   

 

भारत अफ़ग़ानिस्तान की अंतरिम सरकार के साथ बातचीत कर रहा है। विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने इस वर्ष मई में श्री मुत्ताकी से फ़ोन पर बात की थी और पहलगाम आतंकी हमले पर उनके द्वारा की गई निंदा की सराहना की थी। विदेश मंत्री ने इस दौरान अफ़ग़ान लोगों के साथ भारत की पारंपरिक मित्रता का जिक्र करते हुए दोनो देशों के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की थी। अफ़ग़ानिस्तान में हाल ही में आए भूकंप के दौरान, भारत ने चाबहार बंदरगाह के रास्ते कुनार प्रांत में राहत सामग्री भेजी थी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला