धराली आपदा को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट और वीडियो के माध्यम से झूठी सूचनाएं प्रचारित कर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शासन- प्रशासन ने अधिकारियों को सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन ने आम लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाहों से सावधान रहने और अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल प्रशासन को देने का अनुरोध किया है। धराली आपदा को लेकर कुछ लोग सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट और वीडियो के माध्यम से झूठी सूचनाएं देकर आम जनता को गुमराह कर रहे हैं। शासन प्रशासन ने इसका संज्ञान लेते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ आपदा एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
Site Admin | अगस्त 8, 2025 11:53 पूर्वाह्न
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
