मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 14, 2025 8:24 पूर्वाह्न

printer

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने कहा, उन्‍होंने पाकिस्तान के साथ सीमा संघर्ष में अपना लक्ष्य हासिल किया

अफगानिस्‍तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्‍तकी ने कहा है कि अफगानिस्‍तान ने पाकिस्‍तान के साथ सीमा पर झड़पों से अपना लक्ष्‍य हासिल कर लिया है। नई दिल्‍ली में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि अफगानिस्‍तान ने पाकिस्‍तान हमले के बाद केवल सैनिक कार्रवाई शुरू की थी। उन्‍होंने कहा कि अफगानिस्‍तान के कतर और अन्‍य अरब देशों जैसे मित्र राष्‍ट्रों ने युद्ध समाप्‍त करने को कहा था। श्री मुत्‍तकी ने कहा कि युद्ध नहीं बल्‍कि बातचीत ही समाधान है।

इससे पहले, श्री मुत्‍तकी ने कहा था कि भारत को चाबाहार बंदरगाह पर प्रतिबंध हटाने के लिए अमरीका के साथ बातचीत करनी चाहिए। कल नई दिल्‍ली में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में उन्‍होंने कहा कि यह बंदरगाह सामरिक रूप से महत्‍वपूर्ण है और इसका अधिकतम उपयोग होना चाहिए।