अफगानिस्तान में हेरात-कंधार राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में 21 लोगों की मौत हो गई और 38 घायल हो गए। घायलों में 11 की हालत गंभीर है। हेलमंद प्रांत के सूचना और संस्कृति निदेशालय ने बताया कि यह घटना आज सुबह हेलमंद प्रांत के ग्रिश्क जिले के यखचल इलाके में हुई।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना एक बस के एक मोटरसाइकिल से टकराने से हुई बाद में यह बस तेल से भरे एक टैंकर से टकरा गई, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दुर्घटना में 16 बस यात्रियों, मोटरसाइकिल पर सवार 2 और टैंकर में सवार 3 यात्रियों की मौत हो गई। घायलों को ग्रिश्क जिले और हेलमंद की प्रांतीय राजधानी, लश्करगाह शहर के अस्पतालों में ले जाया गया है।