अफगानिस्तान में युद्ध के बाद इधर-उधर पड़े गोलों के फटने के कारण पिछले वर्ष 500 से अधिक बच्चे मारे गए या घायल हो गए। सोशल मीडिया पोस्ट में संयुक्त राष्ट्र बालकोष (यूनिसेफ) ने बताया कि वर्ष-2024 में 30 लाख से अधिक बच्चों और उनके अभिभावकों को यह प्रशिक्षण दिया गया है कि विस्फोटकों को कैसे पहचानें और उनसे कैसे बचें। अफगानिस्तान में बिना फटे गोला-बारूद से स्थानीय समुदाय, विशेष रूप से बच्चों को गंभीर खतरा है।
पिछले सप्ताह विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने बताया कि वह धन की कमी के कारण केवल 70 लाख बच्चों को ही खाद्य सहायता उपलब्ध करा सकता है। अफगानिस्तान में एक करोड़ 40 लाख से अधिक लोग भूख से पीड़ित हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में डब्ल्यूएफपी में आपात विभाग के प्रमुख पौलिन इलॉफ ने बताया कि खाद्य सहायता के इच्छुक प्रत्येक दो परिवारों में से संगठन केवल एक परिवार की ही मदद कर सकता है।