अफगानिस्तान में इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क सेवाएं बंद कर दी गई है। तालिबान सरकार ने फाइबर ऑप्टिक इंटरनेट कनेक्शन काटने के कुछ हफ्ते बाद देशव्यापी दूरसंचार सेवाएं बंद कर दी है। अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसियों ने कहा है कि राजधानी काबुल में स्थित कार्यालयों से उनका संपर्क टूट गया है। मोबाइल इंटरनेट और सैटेलाइट टीवी बुरी तरह बाधित हुए है। बैंकिंग सेवाओं और अन्य व्यवसायों पर भी इसका असर पड़ा है। काबुल हवाई अड्डे से कई उड़ानें भी बाधित हुई है।
तालिबान ने अभी तक इसका कोई अधिकारिक कारण नहीं बताया है, यह प्रतिबंध अगली सूचना तक जारी रहेगा। 2021 में सत्ता में आने के बाद तालिबान ने इस्लामी शरिया कानून की अपनी व्याख्या के अनुसार कई प्रतिबंध लगाए हैं। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने देश की विश्वविद्यालय शिक्षा प्रणाली से महिलाओं द्वारा लिखी हुई पुस्तकों को हटा दिया था।