मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 11, 2024 5:13 अपराह्न

printer

अगानिस्‍तान में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 200 से अधिक: संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ

संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ ने कहा है कि अगानिस्‍तान में बाढ़ से मरने वालों की संख्या दो सौ से अधिक हो गई है। अकेले उत्तरी प्रांत बग़लान में ही 62 से अधिक लोग मारे गए हैं और हज़ारों मकानों को नुक़सान पहुंचा है। बग़लान में भीषण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है और जन-जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है।

बाढ से उत्‍तर-पूर्वी बड़ाक्षण प्रांत और मध्यवर्ती ग़ोर प्रांत में भी मूसलाधार बारिश से काफी नुकसान हुआ है। तिश्कान ज़िले में भी बाढ से लोगों के मारे जाने की आशंका है। इस ज़िले का सड़क संपर्क कट गया है।