दिसम्बर 28, 2025 8:26 पूर्वाह्न

printer

अफगानिस्तान ने पहली बार कतर को निर्यात किये कंधार के अनार

अफगानिस्तान ने पहली बार कंधार के अनारों का निर्यात कतर को किया है। यह अफगानिस्‍तान के कृषि उत्पादों को नए अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस खेप में लगभग 20 टन अनार विदेशी खरीदारों तक पहुंचाने की यह पहल अफगान उत्पादकों की बढ़ती पहुंच को दर्शाती है।

कंधार प्रांत से भेजे जाने वाले अनारों की खेप में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। लगभग 22 हजार टन अनार मलेशिया, उज्बेकिस्तान और रूस सहित कई देशों को भेजा गया है।