मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 21, 2025 8:05 पूर्वाह्न

printer

अफगानिस्तान, चीन और पाकिस्तान ने CPEC को काबुल तक बढ़ाने सहित कई क्षेत्रों में सहयोग पर सहमति जताई

अफगानिस्तान, चीन और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के काबुल तक विस्तार सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढा़ने पर सहमति व्यक्त की है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार, चीन के विदेश मंत्री वांग यी और अफ़ग़ानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने काबुल में विदेश मंत्रियों की छठीं त्रिपक्षीय वार्ता में भाग लिया। वार्ता में राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा सहयोग पर विशेष रूप से बातचीत हुई। पाकिस्‍तान और चीन इस महीने के अंत में परियोजना के दूसरे चरण का शुभारंभ कर सकते हैं। इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन भी जाएंगे।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि तीनों पक्ष आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त प्रयासों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने व्यापार, पारगमन, क्षेत्रीय विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति और मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के साथ-साथ चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का अफ़ग़ानिस्तान तक विस्तार करने के लिए भी अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

वर्ष 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से चीन के विदेश मंत्री की पहली अफगानिस्तान यात्रा है।