अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने आज आगाह किया कि अगर पाकिस्तान अच्छे संबंध और शांति नहीं चाहता है तो अफगानिस्तान के पास दूसरे विकल्प भी हैं।
दिल्ली में एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान अपनी संप्रभुता की रक्षा करता रहेगा। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि पाकिस्तान के कुछ वर्ग हालात बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोग अफगानिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहते हैं।
दो दिन पहले उनकी प्रेस ब्रीफिंग में महिला पत्रकारों को आमंत्रित नहीं किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह एक तकनीकी समस्या थी क्योंकि ब्रीफिंग अल्प सूचना पर आयोजित की गई थी और पत्रकारों की एक छोटी सूची तय की गई थी। उन्होंने दावा किया कि इसके अलावा उनका कोई और इरादा नहीं था।