मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 4, 2025 6:46 अपराह्न

printer

अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या हुई 457

अफगानिस्‍तान के कुनार प्रांत में आए शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर एक हजार 457 हो गई है। स्‍थानीय मीडिया ने यह खबर दी है कि कुनार और नंगरहर में भूंकप के कारण छह हजार सात सौ से अधिक घर बर्बाद हो गए हैं। अंतर्राष्‍ट्रीय राहत एजेंसियां दूर-दराज के क्षेत्रों में लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहीं हैं।

 

भारत, जापान और ईरान की सहायता सामग्रियों के अलावा रेड क्रॉस और विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन सहित अंतर्राष्‍ट्रीय संगठन स्‍थानीय अभियानों में समर्थन देने के लिए कार्य कर रहे हैं। भूकंप से बचने वाले लोग पानी, भोजन और चिकित्‍सा देखरेख की कमी का सामना कर रहे हैं। दुर्गम पहाड़ी इलाके तथा भूकंप से हुई व्‍यापक क्षति जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने में कठिनाई उत्‍पन्‍न कर रहे हैं।

 

31 अगस्‍त को  स्‍थानीय समय के अनुसार रात 11 बजकर 47 मिनट पर अफगानिस्‍तान के पूर्वी क्षेत्र में रिक्‍टर पैमाने पर 6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केन्‍द्र 8 किलोमीटर की गहराई में था। अफगानिस्‍तान विशेष रूप से भूकंप के लिए संवेदनशील क्षेत्र है। जहां भारतीय और यूरेशियन प्लेटें मिलती हैं, अफगानिस्‍तान वहां की कई भ्रंश रेखाओं के शीर्ष पर स्थित है।