जनवरी 20, 2026 7:28 पूर्वाह्न

printer

अफगानिस्‍तान की राजधानी काबूल में शहर-ए-नाव क्षेत्र में एक रेस्‍त्रां में हुए विस्‍फोट में सात लोगों के मारे जाने की खबर

अफगानिस्‍तान की राजधानी काबूल में शहर-ए-नाव क्षेत्र में एक रेस्‍त्रां में हुए विस्‍फोट में सात लोगों के मारे जाने की खबर है। इनमें एक चीनी नागरिक भी शामिल है। घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं। अफगानिस्‍तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्‍ता अब्‍दुल मतीन कानी ने कहा कि विस्‍फोट में मृतकों की संख्‍या का फिलहाल अंदाजा नहीं लग पाया है। आतंकी गुट, इस्‍लामिक स्‍टेट ने इस हमले की जिम्‍मेदारी ली है। आतंकवादी संगठन ने कहा कि हमले को फिदायीन आतंकियों ने अंजाम दिया। रेस्‍त्रां, अफगानिस्‍तान और चीन के नागरिकों द्वारा साझा रूप से चलाया जा रहा था।