अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने खराब गुणवत्ता के कारण व्यापारियों को तीन महीने के अंदर पाकिस्तान से दवा आयात बंद करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्हें वैकल्पिक व्यापार मार्ग तलाशने का भी आग्रह किया गया है। उप-प्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने चेतावनी दी कि समय सीमा के बाद पाकिस्तान के साथ व्यापार जारी रखने वालों को सरकारी मदद नहीं मिलेगी। यह कदम पाकिस्तान के साथ सीमा बंद होने के बीच आया है। इससे दोनों देशों में कीमतों में उतार-चढ़ाव आया है और अफगानिस्तान के प्रमुख निर्यात प्रभावित हुए हैं। सरकार ने कहा है कि अब वैकल्पिक व्यापार मार्ग उपलब्ध हैं जिससे अफगानिस्तान के क्षेत्रीय व्यापार संबंध मजबूत होंगे।
Site Admin | नवम्बर 12, 2025 9:01 अपराह्न
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने खराब गुणवत्ता के कारण व्यापारियों को तीन महीने के अंदर पाकिस्तान से दवा आयात बंद करने का निर्देश दिया है