मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 18, 2024 8:34 पूर्वाह्न

printer

अप्रैल से अगस्‍त में भारत का निर्यात 5.35 प्रतिशत बढ़कर 329 अरब डॉलर हुआ

इस वर्ष अप्रैल से अगस्‍त तक की अवधि‍ में भारत का कुल निर्यात 5.35 प्रतिशत बढ़कर लगभग 329 अरब डॉलर हो गया है। वाण‍िज्‍य और उद्योग मंत्रालय से जारी आंकड़ों के अनुसार मौजूदा वित्‍तीय वर्ष के पहले पांच महीनों में सेवा निर्यात में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई और यह डेढ़ सौ अरब डॉलर से अधिक रहा। इस दौरान व्‍यापारिक वस्‍तुओं के निर्यात में एक प्रतिशत से ज्‍यादा की वृद्धि रही और यह 378 अरब डॉलर से अधिक हो गया।

 

अप्रैल से अगस्‍त तक कुल व्‍यापारिक आयात 295 अरब डॉलर से अधिक का रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह लगभग 275 अरब डॉलर था। इन पांच महीनों में सेवा आयात पिछले वर्ष की इस अवधि के 74 अरब डॉलर बढ़कर 80 अरब डॉलर हो गया। वर्तमान वित्‍तीय वर्ष के पहले पांच महीनों में कुल आयात 7.20 प्रति‍शत की वृद्धि के साथ 375 अरब डॉलर रहा। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला