मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 2, 2025 9:25 पूर्वाह्न

printer

अप्रैल में रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती और प्रभावी सहकारी संघीय प्रणाली का परिचायक: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अप्रैल में रिकॉर्ड वस्‍तु और सेवा कर- (जीएसटी) संग्रह भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती और  प्रभावी सहकारी संघीय प्रणाली  का परिचायक है। अप्रैल के लिए सकल जीएसटी संग्रह 2 लाख 36 हजार करोड़ रुपये रहा।

 

 

यह संग्रह अप्रैल 2024 में 2 लाख 10 हजार करोड़ रुपये के सकल संग्रह से 12.6 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल 2025 में शुद्ध जीएसटी संग्रह 2 लाख 9 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया, यह अप्रैल 2024 के 1 लाख 92 हजार करोड़ रुपये के शुद्ध संग्रह की तुलना में 9.1 प्रतिशत अधिक है।

   

 

एक सोशल मीडिया पोस्ट में वित्त मंत्री ने करदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका योगदान और जीएसटी में विश्वास देश की प्रगति को गति देता है। उन्होंने कहा कि उनके योगदान से एक विकसित भारत के निर्माण की प्रतिबद्धता आगे बढ़ती है।

 

 

वित्त मंत्री ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों और राज्य जीएसटी अधिकारियों के समर्पित प्रयासों की भी सराहना की । उन्‍होंने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों के प्रयासों की भी सराहना की। जीएसटी संग्रह में वृद्धि आर्थिक गतिविधि के उच्च स्तर और नियमों के बेहतर पालन के कारण हुई।