मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 11, 2025 7:22 अपराह्न

printer

अपर सचिव विजय कुमार जोगदंडे ने टिहरी जिले की कैंछू ग्राम पंचायत का भ्रमण किया, स्वयं सहायता समूहों के कार्यों को सराहा

आयुष एवं आयुष शिक्षा व राजस्व विभाग के अपर सचिव विजय कुमार जोगदंडे ने टिहरी जिले में थौलधार ब्लॉक की ग्राम पंचायत कैंछू का भ्रमण कर वहां संचालित योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने गांव में कार्यरत दो स्वयं सहायता समूह के कार्यों की सराहना करते हुए और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ग्राम पंचायत राजीव गांधी सेवा केंद्र दीनदयाल उपाध्याय मिनी सचिवालय में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और ग्रामीणों को केन्द्र व राज्य सरकार की संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी  ली।

 

श्री जोगदंडे ने कहा कि शासन के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में शासन स्तर के अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के  निराकरण के लिए इस तरह की बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता महर ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत में अपर सचिव ने ग्रामीणों की समस्या सुनी और उनके निराकरण के बारे में ग्रामीणों के सुझाव लिए। पूर्व प्रधान पवन रावत ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल और खाद्य आपूर्ति से संबंधित अनेक समस्याओं का समाधान किया गया।