प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों, पुस्तकालय अध्यक्षों और शिक्षकेत्तर कर्मियों की ई-सेवा पुस्तिका बनेगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि लगभग छह लाख कर्मियों की ई-सेवा पुस्तिका बनायी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश जारी कर दिये गये हैं।
पुस्तिका में शिक्षकों और कर्मियों की व्यक्तिगत और सेवा संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी। इसमें नियुक्ति, सेवा संपुष्टि, वेतन निर्धारण, प्रोन्नति, स्थानांतरण, विभागीय कार्रवाई, शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक योग्यता और पुरस्कार जैसे बिंदु शामिल रहेंगे। डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि ई-सेवा पुस्तिका बन जाने के बाद पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और कोई भी विभागीय पदाधिकारी इसे ऑनलाइन देख सकेंगे। ई-सेवा पुस्तिका का बायोमीट्रिक आधार सत्यापन भी करवाया जाएगा।