उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कल एक आदेश जारी कर समस्त राज्य कर्मचारियों और सहायता प्राप्त तथा प्राविधिक शिक्षण संस्थानों में नीयत तिथि से पहले वेतन के भुगतान का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया है कि दीपावली पर्वों की श्रृंखला को देखते हुए कर्मचारियों की सुविधा के लिये राज्यपाल ने दीपावली से पहले वेतन भुगतान की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
Site Admin | अक्टूबर 22, 2024 12:15 अपराह्न
अपर मुख्य सचिव ने समस्त राज्य कर्मचारियों और सहायता प्राप्त तथा प्राविधिक शिक्षण संस्थानों में नीयत तिथि से पहले वेतन भुगतान का निर्देश दिया
