उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान बेहतर यातायात व्यवस्था को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, एपी अंशुमान ने देहरादून से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक कर तैयारियों की जानकारी ली। सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध और कानून व्यवस्था उत्तराखंड को नोडल अधिकारी नामित किया गया। समीक्षा में अपर पुलिस महानिदेशक ने चारधाम यात्रा मार्ग से जुड़े जिलों में यातायात योजना का प्रचार करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी जिलों को अपने मुख्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी का ग्रीड बनाकर उसकी फीड जिला कंट्रोल रुम व पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था को भेजने के निर्देश दिए। श्री अंशुमान ने बाहरी राज्यों से आने वाले वाहन चालकों को पर्वतीय मार्ग पर यात्रा करने, भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के संबंध में नियमित रुप से जानकारी देकर ब्रीफ करने को भी कहा।
उत्तराखंड सरकार ने संबंधित अधिकारियों को यात्रा की तैयारियों को लेकर नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, यात्रा दौरान के आम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्थाओं को चाक चौबंध किया जा रहा है। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि यात्रा मार्ग पर सफाई व्यवस्था को लेकर भी बेहतर इंतजाम किए गए हैं। जबकि यात्रा रूट पर चलने वाले सभी चार हजार घोड़े-खच्चरों की निगरानी भी प्रशासन स्तर से की जाएगी। श्री पाण्डेय ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं में भी अपेक्षित सुधार किया गया है। 5 एम्बुलेंस की तैनाती के साथ ही पहली बार 3 गोल्फ कार्ट तैनात की जा रही है। साथ ही लगभग 18 स्थानों पर स्वास्थ्य जांच केंद्र संचालित किए जाएंगे।