प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ आज का आदर्श वाक्य है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ढाँचे को ध्वस्त करने में भारत की मजबूती पर प्रकाश डाला।
आज शाम कोलकाता में एक जनसभा, परिवर्तन संकल्प सभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि इच्छापुर आयुध कारखाना रोजगार सृजन के साथ-साथ भारत को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दे रहा है। श्री मोदी ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि अपराध और भ्रष्टाचार तृणमूल कांग्रेस की पहचान बन गए हैं। श्री मोदी ने कहा कि तृणमूल सरकार ने स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल होने से इनकार कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप पश्चिम बंगाल के लोग विभिन्न विकास परियोजनाओं के लाभों से वंचित रह गए।