मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 15, 2024 8:27 अपराह्न

printer

अपराध अनुसंधान विभाग, सीआईडी के साइबर अपराध थाने में मार्च 2022 से अबतक 22,924 मामले दर्ज

अपराध अनुसंधान विभाग, सीआईडी के साइबर अपराध थाने में मार्च 2022 से अबतक 22,924 मामले दर्ज हुए हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 करोड़ 32 लाख 30 हजार रुपये फ्रीज किये गये। सीआईडी के साइबर अपराध थाना की पुलिस उपाधीक्षक नेहा बाला ने आज रांची में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि फरवरी से लेकर अब तक पिछले तीन महीने में साइबर अपराध थाने में साइबर ठगी से संबंधित 18 मामलों में पीड़ितों को पैसा वापस कराया गया। उन्होंने बताया कि साइबर सेल की टीम ने साइबर ठगी के एक करोड़ एक लाख 80 हजार 791 रुपये पीड़ितों को वापस कराया है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि साइबर ठगी का शिकार होने पर लोग साइबर अपराध की हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साइबर ठगी की रिपोर्टिंग के लिए नेशनल साइबर क्राइम रिर्पाटिंग पोर्टल की शुरुआत की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला