अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे राज्यव्यापी अभियान में पुलिस को एक और सफलता मिली है। देवघर साइबर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पथरड्डा ओपी और सारठ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से सात मोबाइल फोन और आठ सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।
इधर पलामू पुलिस ने छत्तरपुर थानाक्षेत्र से लूट की योजना बना रहे पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। जिले की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट का सोना भी बरामद किया गया है।
Site Admin | सितम्बर 22, 2024 8:34 अपराह्न
अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे राज्यव्यापी अभियान में पुलिस को एक और सफलता मिली; पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया
