नेपाल अपने पर्वतीय क्षेत्रों में पर्वतारोहियों को अगले दो वर्षों तक 97 हिमालयी चोटियों पर निःशुल्क चढ़ने की अनुमति देगा। इसका उद्देश्य पर्वतारोहियों को नेपाल की कम प्रचलित चोटियों पर चढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है।
पर्वतारोहण नेपाल के लिए राजस्व का एक महत्वपूर्ण स्रोत है, जहां दुनिया के 10 सबसे ऊंचे पर्वत स्थित हैं। जिन चोटियों के लिए शुल्क माफ किया जाएगा, वे नेपाल के कर्णाली और सुदूरपश्चिम प्रांतों में स्थित हैं।