आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, अपने द्विभाषी साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक में आज रात साढे़ नौ बजे “डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र” के बारे में परिचर्चा प्रसारित करेगा। इस कार्यक्रम में पेंशन और पेंशन प्राप्तकर्ता कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव ध्रुबज्योति सेन गुप्ता श्रोताओं के सवालों के जवाब देंगे।
इस कार्यक्रम में श्रोताओं को “डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र” के महत्व, पात्रता और अन्य तकनीकी पहलुओं के बारे में विशेषज्ञों से प्रश्न पूछने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान श्रोता टेलीफोन नंबर 011-23 42 10 50 और 011-23 31 44 44 पर विशेषज्ञों से प्रश्न पूछ सकते हैं। इसके अलावा वाट्स ऐप नंबर 92-89-09-40-44 पर भी सवाल भेजे जा सकते हैं। हैशटैग आस्क ए.आई.आर. के साथ एक्स पर भी सवाल पोस्ट किये जा सकेंगे। कार्यक्रम आकाशवाणी के गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर प्रसारित होगा।