प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कनाडा की अपनी सफल यात्रा पूरी की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री मोदी ने कनाडा के लोगों को धन्यवाद दिया और G7 शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी के लिए कनाडा सरकार के प्रयासों की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि शिखर सम्मेलन में विविध वैश्विक मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई और जी-7 देश वैश्विक शांति, समृद्धि और स्थिरता को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।