केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत और अमरीका अपनी व्यापार वार्ता में लगातार प्रगति कर रहे हैं। श्री गोयल ने दूरदर्शन के साथ बातचीत में कहा कि दोनों पक्ष सक्रिय रूप से मिलकर बातचीत आगे बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वाणिज्य सचिव ने हाल ही में अमरीकी दौरै में अमरीकी अधिकारियों से मुलाकात की ताकि बातचीत को एक निष्पक्ष एवं समतापूर्ण व्यापार समझौते की ओर बढ़ाया जा सके।
श्री गोयल ने आशा व्यक्त की कि दोनों देशों के बीच जल्दी ही व्यापार समझौते पर सहमति बन सकती है। केंद्रीय मंत्री इस समय भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते और व्यापार संबंधी अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए जर्मनी में हैं।