गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय आज अपना 68वां स्थापना दिवस मना रहा है। रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के तत्वावधान में इसका आयोजन किया जा रहा है। यह संगठन सेना को आपूर्ति किए जाने वाले अस्त्र-शस्त्रों, उपकरणों और अन्य सामान के लिए गुणवत्ता आश्वासन उपलब्ध कराता है।
यह विकास परियोजनाओं में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन – (डीआरडीओ) का सहयोग भी करता है। यह उपकरणों और कलपुर्जों के प्रलेखन, कोडीकरण और मानकीकरण का भी काम करता है। इस संगठन की स्थापना 1869 में हुई थी लेकिन इसका वर्तमान स्वरूप 27 सितंबर, 1957 में अस्तित्व में आया जब मेजर जनरल प्रताप नारायण इसके पहले महानिदेशक नियुक्त किए गए।